संभल, अक्टूबर 3 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गुरुवार को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। सुबह 9 बजे थाना बनियाठेर में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया और स्टाफ को उनके आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पूरे क्षेत्र में स्वच्छता का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज आटा संदीप शर्मा, नरौली देहात संजय शर्मा, नरौली कस्बा अनीस अहमद समेत थाना स्टाफ मौजूद रहा। उधर, लोकेंद्र शर्मा इंटर कॉलेज में प्रबंधक मनोज गॉड और प्रधानाचार्य उमेश शर्मा की अध्यक्षता में गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई, जहां माल्यार्पण कर मिठाई वितरित की गई। वहीं जनता इंटर कॉलेज अकरौली में भी दोनों महापुरुषों को नमन कर कार्य...