बलिया, सितम्बर 14 -- बलिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिया आगमन के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 अक्तूबर को जिला क्रांग्रेस कमेटी की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय होंगे, इसके लिए उनकी संस्तुति भी मिल चुका है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश उर्फ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 16 अक्तूबर 1925 को बलिया जिले का भ्रमण किए थे। इस दौरान वह मेस्टन स्कूल ( अब एलडी स्कूल) के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किए थे। आगामी 16 अक्तूबर को राष्ट्रपिता के आगमन का 100 वर्ष पूर्ण होने वाला है। ऐसे में आगे आने वाली पीढ़ी को इतिहास की जानकारी देने के लिए पार्टी ने भव्य कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया है। बताया कि पार्टी ...