नई दिल्ली, अगस्त 21 -- दागी पीएम-सीएम और मंत्रियों को हटाने वाले प्रस्तावित 130वें संविधान संशोधन बिल पर हो रहे हल्ला-हंगामा के बीच केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला है और 1976 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा लाए गए 42वें संविधान संशोधन की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस संशोधन ने राष्ट्रपति को 'रबर स्टाम्प' बनाकर रख दिया, जबकि अदालतों की शक्तियों को कम कर दिया गया और संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी', 'धर्मनिरपेक्ष' और 'अखंडता' शब्दों को शामिल करके बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "क्या प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्र...