मऊ, मई 1 -- दोहरीघाट। कस्बे के मुक्तिधाम पर बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रपति द्वारा पुलिस गैलेंट्री अवार्ड (वीरता पदक) से सम्मानित राधेश्याम राय का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। मुखाग्नि उनके पुत्र रानू राय ने दी। इस दौरान पुलिस के जवान को विदा करते हुए उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। जनपद के काझाखुर्द निवासी 75 वर्षीय राधेश्याम राय पुत्र हर्षित राय पुलिस की ड्यूटी करते हुए कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वालों को पकड़ा था। इसमें तीन मार्च 1986 में मनियर में बैंक लूटकांड हुआ था। बैंक लूटने के बाद सात लुटेरे भाग रहे थे, जिसमें तीन लुटेरों को इन्होंने लगभग तीन किमी दौड़ाकर गोली मारी थी। इस वीरता पर उन्हें 18 फरवरी 1991 को राष्ट्रपति ने पुलिस गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया था। बीते कई माह से राधेश्याम राय अस्वस्थ चल रह...