हरिद्वार, सितम्बर 28 -- श्रीदशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की। स्वामी उमाकांतानंद ने राष्ट्रपति को भगवान श्रीराम का चित्र स्मृति चिह्न स्वरूप प्रदान किया। राष्ट्रपति ने कहा कि डॉ. स्वामी ऐसे शिष्यों को तैयार करें जो गांव-गांव जाकर गरीब बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाएं और वहीं रहकर समाज सेवा करें। तभी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का वास्तविक विकास संभव है। इस दौरान भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वर्तमान एससी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भास्कर, शाश्वतम् परिवार हरिद्वार के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. जितेंद्र सिंह, वैद्य दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...