बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- आर. एस. मेमोरियल ओलम्पियन पब्लिक स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बाल दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। विद्यालय के शिक्षक दीपक गर्ग तथा रोहिणी चौधरी के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं राशी चौधरी, शिवांश शर्मा, टिया और राधिका राष्ट्रपति भवन पहुंचे और विद्यालय की ओर से उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व किया। भेंट के दौरान विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। राष्ट्रपति ने सभी विद्यार्थियों को स्नेह, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उन्हें शिक्षा, अनुशासन, सत्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को गरिमामयी भारत को विश्व-गौरव बनाने की दिशा में सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा भी दी। विद्यालय की डायरेक्टर ...