दिल्ली, फरवरी 28 -- दिल्ली विधानसभा से नेता विपक्ष आतिशी समेत 21 विधायकों के निलंबन का मुद्दा थमता नहीं दिख रहा है। आज आतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा था। तय कार्यक्रम के अनुसार, वह अपने निलंबित विधायकों को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर कूच भी कर चुकी थीं, लेकिन 20-30 किलोमीटर पहले ही उन्हें रोक लिया गया। दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ की सुरक्षा के बीच आतिशी ने बीजेपी पर हमला करते हुए इसे इमर्जेंसी की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता के नशे में चूर हो गई है। आतिशी से राष्ट्रपति से मिलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे चारों तरफ CRPF का घेरा है, ऐसे में राष्ट्रपति से मिलना और जरूरी हो जाता है। हमें राष्ट्रपति भवन से 20 किलोमीटर डिटेन कर लिया गया है। आतिशी ने कहा कि मैं फिर से भाजपा को बतान...