लखनऊ, नवम्बर 15 -- मोहनलालगंज के धनुवासांड स्थित अपर प्राइमरी स्कूल के चार बच्चों का बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिलने का सपना पूरा हुआ। दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलकर आए बच्चे बहुत उत्साहित हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परिचय दौरान बच्चों के लखनऊ से आने की बात सुनकर वह काफी प्रभावित हुईं। उन्होंने बच्चों से कहा लखनऊ से मेरे के लिये क्या लाए हो? बच्चों ने कहा हमारे पास तो कुछ नहीं है। फिर उन्होंने बच्चों से संवाद किया। राष्ट्रपति ने चारों बच्चों से कुछ सुनाने को कहा, तो आठवीं की छात्रा सुहानी ने लहरों से डर कर नौका पार नही होती, कोशिश करने वालों की हार नही होती.. कविता सुनायी। आखिरी लाइन खुद राष्ट्रपति ने कही। राष्ट्रपति ने छात्रा समेत सभी बच्चों का उत्सावर्धन किया और उपहार दिये। ये बच्चे बहुत खुश हैं। शनिवार को वापस आने पर घरवालों और ग...