बलिया, जनवरी 10 -- दलनछपरा। देश में पेंटिंग के क्षेत्र में प्रतिभा चमकाते हुए राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त कर गांव आई बेटी का सम्मान समारोह शनिवार को गांव के पुरवा पकड़ीतर में किया गया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सांसद पुत्र रामेश्वर पांडेय ने कहा कि प्रतिभा किसी विशेष कुल का इंतजार नहीं करती है। प्रतिभा कहीं भी किसी समय अपना रंग दिखा देती है। ठीक वैसे ही कला के क्षेत्र देश में तृतीय स्थान पाने वाली दलनछपरा की सातवी कक्षा की छात्रा खूशबू यादव ने कर दिया, उसे महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से पुरस्कार पाकर दलन छपरा ही नहीं बल्कि पूरे बलिया जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है। कहा कि खुशबू के पढ़ाई लिखाई और परवरिश में जो भी आवश्यकता होगी, उसके लिए वह सदैव तैयार रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ताड़केश्वर मिश्र, प्रधा...