कानपुर, मई 10 -- कानपुर। ज्योति महिला समिति की ओर से शनिवार को शिवाजी नगर में मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सदस्यों ने मातृत्व को निभाते हुए समाज में अपना स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिष्ठित महिलाओं का किरदार भी निभाया। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, सुषमा स्वराज, सावित्रीबाई फुले आदि के किरदार निभाए गए। मुख्य अतिथि डॉ. मृदुला शुक्ला ने समिति की सराहना की। इस मौके पर प्रीति अवस्थी, अनीता अग्रवाल, रेखा श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, सोना, दीपाली, विद्युत त्रिपाठी, लक्ष्मी, नीरजा, आकांक्षा, श्रुति, श्वेता, सीता, अर्चना, आशा त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...