लखनऊ, नवम्बर 28 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज यूपी की राजधानी लखनऊ में हैं। उन्होंने लखनऊ में गुलजार उपवन ब्रह्माकुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के गुलजार उपवन राजयोग ट्रेनिंग सेंटर में संस्थान की इस वर्ष की थीम विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान (योग) का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और ब्रह्माकुमारीज की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी संतोष दीदी, अतिरिक्त महासचिव राजयोगी डॉ. मृत्युंजय भाई, सब जोन इंचार्ज राधा दीदी मौजूद रहे। समारोह में पहुंचने के बाद राष्ट्रपति, राज्यपाल और सीएम ने पौधरोपण किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति ने विश्व को वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश दिया...