नई दिल्ली, मई 17 -- विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में होने वाले उस कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया, जिसमें तुर्की के नवनियुक्त राजदूत अली मुरात एरसोय को भारत की राष्ट्रपति को अपना 'लेटर ऑफ क्रेडेंस' (राजनयिक मान्यता पत्र) सौंपना था। इस कार्यक्रम में थाइलैंड के राजदूत और बांग्लादेश के उच्चायुक्त को भी अपने-अपने मान्यता पत्र प्रस्तुत करने थे। 'लेटर ऑफ क्रेडेंस' वह औपचारिक दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से किसी राजनयिक को दूसरे संप्रभु देश में आधिकारिक रूप से राजदूत या उच्चायुक्त नियुक्त किया जाता है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ''राष्ट्रपति भवन में आज (गुरुवार को) होने वाला परिचय पत्र समारोह कार्यक्रम संबंधी समस्याओं के कारण स्थगित कर दिया गया है।'' हालांकि, इसमें उन राजदूतों का उल्लेख नहीं किया गया था जिन्हें परिचय प...