हाजीपुर, जून 29 -- हाजीपुर। निज संवाददाता रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुजफ्फरपुर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में आईआरसी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति उन्हें सम्मानित करेंगी। हाजीपुर के रहने वाले श्री सिंह को समाज सेवा में सराहनीय कार्य एवं रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्य बेहतर से कराने व सेवा भाव के लिए गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है। वर्ष 2023-24 के लिए बिहार से एक मात्र उदय शंकर प्रसाद सिंह का चयन किया गया है। उन्हें रेड क्रॉस वार्षिक अवार्ड से नवाजा जाएगा। फोटो :- उदय शंकर सिंह।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...