वाराणसी, अक्टूबर 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रपति भवन में मंगलवार की शाम काशी और राजा चेतसिंह का नाम गूंजा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अंगरक्षक दल (पीबीजी) को सेवा के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में डायमंड जुबली सिल्वर ट्रंपेट और ट्रंपेट बैनर प्रदान किया। कम लोग जानते हैं कि पीबीजी यानी प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड की स्थापना 1773 में काशी में राजा चेतसिंह ने की थी। तब इस दस्ते में 50 घुड़सवार सैनिक शामिल थे। राष्ट्रपति भवन में मंगलवार की शाम आयोजित लगभग डेढ़ घंटे के समारोह में राष्ट्रपति ने पीबीजी को यह सिल्वर ध्वज और ट्रंपेट प्रदान किया। इससे पहले 14 मौकों पर रेजिमेंट को सिल्वर ट्रंपेट और बैनर प्रदान किया गया था। पहली बार यह समारोह प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समय हुआ था। समारोह में रेजिमेंट की तरफ से परंपरागत रूप से राज...