मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में खुद को अधिकारी बताकर युवक ने महिला से 30 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपी ने महिला को दहेज का मुकदमा दर्ज कराने और पति की संपत्ति में हिस्सा दिलाने का लालच दिया था। शक होने पर महिला ने शिकायत की तो शहर कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोशाला नदी रोड निवासी सृष्टि सिंह का पति से विवाद चल रहा है। वह वर्तमान में मायके में ही रह रही है। महिला अपने पति के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कराना चाहती थी। महिला ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार ने उसकी मुलाकात ईश्वरचन्द पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम सलौनी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर से कराई थी। आरोपी ने बताया कि वह राष्ट्रपति भवन में अधिकारी है। वह ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी का वाइस प्रेज...