सिद्धार्थ, अगस्त 9 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज क्षेत्र के बायताल स्थित चौधरी चरण सिंह कन्या इंटर कालेज में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक स्व. अष्टभुजा पाण्डेय के नाम पर पुस्तकालय स्थापित होगा। राम भजन वर्मा सेवानिवृत शिक्षक के नाम पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले बच्चों को प्रतिभा सम्मान दिया जाएगा। यह जानकारी कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि 15 अगस्त को इंटर कॉलेज का पुस्तकालय क्रियाशील होने जा रहा है। वह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक स्व अष्टभुजा प्रसाद पांडेय के नाम से होगा। संरक्षक राम भजन वर्मा के नाम से अब प्रत्येक वर्ष हाईस्कूल और इंटर के टॉप थ्री बच्चों को प्रतिभा सम्मान दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...