जामताड़ा, अगस्त 29 -- राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्वर्गीय सुशील मरांडी के आश्रित को मिला एक करोड़ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆**◆******जामताड़ा,प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गुरूवार को रांची में जेबीसी प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्वर्गीय सुशील मरांडी के आश्रित को एक करोड़ रूपए का चेक सौंपा। इस अवसर पर दिवंगत शिक्षक की पत्नी पार्वती हंसदा, उनके पुत्र अमित कुमार मरांडी, सुमित मरांडी और रिशु मरांडी सहित परिजन वीणा बास्की, नलिनी सोरेन, आशा मुर्मू एवं इबिमाईल टुडू उपस्थित थे। वहीं दिवंगत शिक्षक के परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री डॉ इरफान अंसारी का आभार व्यक्त किया। विदित हो कि 19 मई को जेबीसी प्लस टू स्कूल के समीप तेज रफ्तार बाइक के धक्के से प्रभ...