जमशेदपुर, मई 3 -- झारखंड के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को दो वर्षों सेवा विस्तार तथा दो वेतन वृद्धि की सुविधा देने की मांग की जा रही है। शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक पुरस्कार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील मरांडी तथा उपाध्यक्ष किशोर कुमार प्रसाद ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर इस मुद्दे पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा। मंत्री को उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को दो वर्ष का सेवा विस्तार तथा दो वेतन वृद्धि की सुविधा दी जा रही है, लेकिन झारखंड में शिक्षकों को किसी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। मांग पत्र में उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी दो वर्षों का सेवा विस्तार तथा दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि कि सुविधा देने ...