रुद्रप्रयाग, फरवरी 25 -- राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उत्सव ग्रुप के निदेशक डॉ. राकेश भट्ट का ऊखीमठ में नागरिक अभिनंदन किया गया। पंचकेदार होटल एवं होम स्टे एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कई महिला मंगल दलों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि ऊखीमठ क्षेत्र में कई प्रतिभाओं ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मंगोली गांव के डॉ. राकेश भट्ट ने जिस तरह कामयाबी के क्षेत्र में ऊखीमठ से राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय किया है वह प्रशंसनीय है। ऊखीमठ के एक गांव से निकले डॉ. राकेश भट्ट ने रंगमंच और लोक कला के क्षेत्र में संगीत नाट्य अकादमी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। इस मौके पर विशिष्...