बोकारो, जून 28 -- कसमार, प्रतिनिधि । झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ बोकारो जिला इकाई के सचिव डॉ अवनीश कुमार झा ने शनिवार को मिथिला पेंटिंग की विश्वविख्यात कलाकार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता आशा झा से दरभंगा स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मधुबनी चित्रकला के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट किया। अवनीश झा ने आशा झा के द्वारा कोविड - 19 त्रासदी के दौरान उनके सामाजिक सरोकारों एवं सैकड़ों महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने आशा झा को झारखण्ड के बच्चों को मिथिला पेंटिंग का गुर सिखाने के लिए बोकारो आमंत्रित किया। आशा झा ने शॉल ओढ़ाकर अवनीश झा का स्वागत किया। संघ के सचिव ने मिथिला पेंटिंग विशेषज्ञ से मिलने पर अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, संरक्षक ...