कौशाम्बी, अगस्त 31 -- राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के मकान की चारदीवारी ढहाना दंपती को महंगा पड़ गया। मामले की शिकायत के 25 दिन बाद पुलिस ने आरोपी दंपती व दो अज्ञात मजदूरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरइन का पूरा निवासी दुर्गा प्रसाद शुक्ला सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं। उनको राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के सामने उनका मकान है। इसके चारों ओर बाउंड्री बनी है। पीड़ित की मानें तो फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के सेमरहट्टा गांव की नेहा सिंह व उसका पति देवेंद्र सिंह काफी दिनों से उनके मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। सात अगस्त की सुबह आरोपी दंपती ने दो मजदूरों को लगाकर मक...