बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित होने पर डीईओ ने शिक्षक को दी बधाई शिक्षक दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं शिक्षक फोटो : सैनिक स्कूल : नालंदा सैनिक स्कूल में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार को बधाई देते डीईओ आनंद विजय। बिहारशरीफ/नालंदा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नानंद सैनिक स्कूल के शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (राष्ट्रपति पुरस्कार) के लिए चयनित किया गया है। डीईओ आनंद विजय ने सोमवार को स्कूल जाकर शिक्षक डॉ. प्रमोद को बधाई दी। साथ ही, शिक्षा मंत्री के संदेश से अवगत कराया। राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की है। डीईओ ने प्राचार्य कर्नल भूपेंदर कुमार की मौजूदगी में शिक्षक ...