गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ध्यान प्रकाश तिवारी का मदन मोहन मालवीय नगर में स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया। वार्ड के पार्षद राजा यादव के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ध्यान प्रकाश तिवारी वार्ड के निवासी है। मऊ जिले के रहने वाले ध्यान प्रकाश तिवारी ने मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 1993 में ऑडिट विभाग से सेवा आरंभ की थी। इस दौरान अमित शुक्ला, प्रेमचंद, छोटू लाल गुप्ता, मोनू शुक्ला, चंद्रशेखर पांडेय, धर्मेंद्र पासवान, नवीन श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...