नई दिल्ली, मई 8 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नौकरी के बदले जमीन मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच शुरू की थी। लालू यादव पर आरोप है कि यूपीए एक सरकार के दौरान (2004-2009) रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय रेलवे की ग्रुप डी की नौकरियों के बदले जमीन ली थी। यह जमीनें सीधे या परोक्ष रूप से लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के नाम पर ली गई थीं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक यह मंजूरी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 197(1) (या बीएनएसएस, 2023 की धारा 218) के तहत दी गई है) के तहत है, जो किसी पूर्व मंत्री पर कानूनी कार्रवाई शु...