चंदौली, अगस्त 5 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के अलीनगर निवासी काशी नाथ सिंह की बेटी डॉ. शिक्षा सिंह को झारखंड के देवघर स्थित एम्स में बीते 31 जुलाई को आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उत्कृष्ट उपाधि से अलंकृत किया। डॉ. शिक्षा सिंह ने एम्स देवघर में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। संस्थान की ओर से एकेडेमिक उत्कृष्टता, अनुशासन एवं समर्पण के आधार पर उन्हें उत्कृष्ट उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया था। यह उपाधि संस्थान के उच्चतम सम्मान में से एक मानी जाती है। छात्रा की इस उपलब्धिक पर परिवार में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...