गाजियाबाद। डॉ. महकार सिंह, अक्टूबर 26 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल रहे। 1200 बेड वाले यशोदा मेडिसिटी को 8 एकड़ में विकसित किया गया है। सभी तरह के इलाज की मॉडर्न फैसिलिटी और आधुनिक सुविधाओं वाले इस अस्पताल में मरीजों को एक ही छत के नीचे एक ही बेड पर पूरा इलाज मिलेगा। मरीजों को जांच से लेकर दवा के लिए इधर-उधर नहीं जाना होगा। यशोदा मेडिसिटी ने बीते दिनों जिला एमएमजी अस्पताल के साथ गंभीर मरीजों के इलाज के लिए एमओयू साइन किया है। इसके तहत संस्थान कई स्तरों पर सरकारी अस्पताल के संसाधनों को बढ़ाते हुए प्रशिक्षण के जरिये मदद करेगा।11:20 बजे शुरू...