मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। राष्ट्रपति ने अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी को कस्टम का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। वे केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड सीबीआईसी के मामले से संबंधित कस्टम के विशेष कोर्ट में अभियोजन की ओर से पक्ष रखेंगे। उनकी नियुक्ति 18 महीने के लिए की गई है। यह अवधि पत्र जारी करने की तिथि सात नवंबर 2025 से शुरू होगी। भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड व लीगल सेल की ओर से उन्हें पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। इससे पहले अरुण कुमार चौधरी पॉक्सो एक्ट व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के विशेष लोक अभियोजक के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की ओर से उनकी नियुक्ति से वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...