प्रधान संवाददाता, फरवरी 24 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर बिहार दौरे पर मंगलवार को पटना पहुंच रही हैं। पटना में एयरपोर्ट से लेकर जेपी गंगा पथ तक सुरक्षा सख्त कर दी गई है। राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। यह कार्यक्रम बापू सभागार में होना है। उनका रात्रि विश्राम पटना में ही होगा, इसके बाद बुधवार को वे सुबह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। पीएमसीएच के कार्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी बिहार पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार सुबह 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वहां से सड़क मार्ग से गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। पटना में रात्रि विश्राम के बाद राष...