नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- पाकिस्तान अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से भारत को बदनाम करने का प्रयास करता रहता है। विशेष रूप से भारतीय सेना के बारे में वह तरह-तरह के झूठे दावे करता रहता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो इसने भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को लेकर कई दावे किए, लेकिन हर बार उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया और उसे करारा जवाब मिला। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनका एक लड़ाकू विमान मार गिराया गया और शिवांगी सिंह युद्धबंदी बन गईं। लेकिन बुधवार की सुबह स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह ने हरियाणा के अंबाला वायुसेना अड्डे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ मुस्कुराती हुईं फोटो खिंचवाईं। उसे देखकर तो पाकिस्तान आज रो रहा होगा। दरअसल, मई में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्त...