रांची, अगस्त 1 -- रांची, संवाददाता। झारखंड प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राजभवन में विभिन्न समाजों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की। झारखंड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष कुणाल आजमानी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। वहीं, प्रतिनिधिमंडल में चैंबर के वर्तमान अध्यक्ष परेश गट्टानी सहित जैन, मारवाड़ी, पंजाबी, गुजराती, सीए, साहू, पटेल समाजों एवं उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राष्ट्रपति ने समाज की सकारात्मक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के साथ समाज की भागीदारी से ही विकास संभव है। उन्होंने सुझाव दिया कि व्यापारी वर्ग मिलकर गांवों को गोद लें और उन्हें मॉडल गांव के रूप में विकसित करें। इस अवसर पर अतुल गेरा ने रक्तदान को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष कानू...