हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 25 -- यूपी के मथुरा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। उनकी सुरक्षा में 12 आईपीएस अधिकारियों समेत एटीएस कमांडो, पीएसी बल समेत करीब 4 हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो महामहिम की सुरक्षा को लेकर इन मंदिरों पर आधा घंटे पहले से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। बांके बिहारी मंदिर में राष्ट्रपति के दर्शन करने से करीब आधे घंटे पहले से श्रद्धालु रोक दिये जायेंगे, इन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा वहीं श्रीकृष्ण जन्मस्थान दोपहर एक बजे बंद होता है, इसके बाद शाम चार बजे मंदिर खुलते हैं। राष्ट्रपति का यहां दोपहर बाद आने का कार्यक्रम है। वह मंदिर में दर्शन भ्रमण करके चली जायेंगी इसके बाद ही दर्शन करन...