रांची, दिसम्बर 20 -- रांची। संवाददाता भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 28 से 30 दिसंबर तक प्रस्तावित झारखंड परिभ्रमण को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं एसएसपी राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रपति दौरे की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वागत-सत्कार एवं कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। डीसी ने सभी संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से सौंपते हुए कहा कि राष्ट्रपति महोदया का दौरा त्रुटिरहित, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होना चाहिए। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, अग्निशमन और बिजली आपूर्ति सहित सभ...