जमशेदपुर, दिसम्बर 29 -- देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए लौहनगरी का उत्साह चरम पर है। महामहिम के आगमन को लेकर सोनारी एयरपोर्ट के बाहर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। सुरक्षा के कड़े घेरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद, शहरवासी राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए सड़कों के किनारे और एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के समीप डटे हुए हैं।जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा का अभेद्य किला तैयार किया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग की गई है, फिर भी लोगों का जोश कम नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...