जमशेदपुर, दिसम्बर 29 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला अब अपने मुख्य गंतव्य, करनडीह स्थित 'दिसोम जाहेर' (जहरास्थान) पहुँच चुका है। सोनारी एयरपोर्ट से बिष्टुपुर होते हुए जैसे ही राष्ट्रपति का कारकेड जुगसलाई स्टेशन रोड से गुजरा, वहाँ मौजूद लोगों ने उनका अभिनंदन किया।जुगसलाई स्टेशन रोड पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जमा थी। जैसे ही महामहिम की गाड़ी वहां से गुजरी, लोगों में मोबाइल फोन से तस्वीरें और वीडियो कैद करने की होड़ मच गई। स्थानीय निवासियों के लिए यह एक भावुक क्षण था, जब देश की प्रथम नागरिक उनके घर के पास की सड़क से गुजर रही थीं।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अब करनडीह के पवित्र दिसोम जाहेर परिसर में प्रवेश कर चुकी हैं। जाहेरस्थान के प्रवेश द्वार पर पारंपरिक नगाड़े और ढाक बजने शुरू हो गए हैं, जिसकी गूंज पूरे करनडीह इलाके में सुनाई दे...