जमशेदपुर, दिसम्बर 29 -- राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । राष्ट्रपति के कारकेड को देखने के लिए बिष्टुपुर सहित जुगसलाई मुख्य सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सुबह से ही लोग सड़क किनारे खड़े होकर राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने का इंतजार करते नजर आए।सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे मार्ग पर कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी, वहीं अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। इसके बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और हर कोई राष्ट्रपति की एक झलक पाने को आतुर दिख रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई थी कि वे निर्धारित स्थानों पर ही खड़े रहें और सुरक्षा में लगे कर्मियों का सहयोग करें। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरे इलाके में उत्साह और सुरक्षा का माहौल ब...