गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोरखपुर के लिए यह गणतंत्र दिवस बेहद खास है। यहां के चार जांबाज पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इन अधिकारियों में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश शाही, इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह और सब-इंस्पेक्टर यशवंत सिंह शामिल हैं। इन सभी को यह सम्मान कुख्यात अपराधी और माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर पंकज यादव के खिलाफ की गई साहसिक कार्रवाई के लिए दिया गया है। पंकज यादव पर एक लाख रुपये का इनाम था और उसने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। 7 अगस्त 2024 को मथुरा में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने उसे घेर लिया था, जहां गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई थी। पंकज यादव का आतंक और पुलिस की कामयाबी पंकज यादव का अपराध की दुनिया में बड़ा नाम था। वह मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह और उसकी ...