गोरखपुर, जून 30 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। अनुसूचित जाति (एससी) दर्जे की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की घोषणा करने वाले कांग्रेस नेता दिलीप कुमार निषाद को पुलिस ने झरना टोला स्थित आवास पर उनके साथियों के साथ हाउस अरेस्ट कर लिया। यह कदम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के गोरखपुर दौरे को ध्यान में रखते हुए उठाया गया। निवर्तमान प्रदेश सचिव एवं बस्ती प्रभारी दिलीप कुमार निषाद के नेतृत्व में निषाद, मल्लाह, केवट, बिन्द, कश्यप, सहानी जैसी उपजातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन तैयार किया गया था। सोमवार को जब कांग्रेस नेता राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में थे, तभी थाना एम्स प्रभारी संजय मिश्रा, एसएचओ टीम कांस्टेबल अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल बालेन्द्र प्रसाद, पियूष कुमार, संजय सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने उनक...