मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष रमेश केजरीवाल के नेतृत्व में परिषद के अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बंगाल में हिंसा और राज्य सरकार के मौन को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन की मांग की गई। पिछले एक सप्ताह से पश्चिम बंगाल में हजारों की संख्या में हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हुए हैं। राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कार्यवाही हिंदू परिवारों की सुरक्षा के लिए नहीं की गई है। अविनाश झा, जितेन्द्र, मंजीत सिंह, हरेराम, श्रीराम, चंदन, शुभम, अजीत व रवि ने संयुक्त रूप से ज्ञापन भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...