मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- संयुक्त विकास शोषित कल्याण संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अधिनस्थ अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त किया जाये तथा पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में इस तरह की कोई पुनरावृत्ति न हो। इस जंघन्य अपराध के लिये संयुक्त विकास शोषित कल्याण संघ, मुजफ्फरनगर इसकी कड़ी निंदा करता हैं। ज्ञापन देने वालों में राहुल सैनी, शौकीन, इंनतसार, फिरदौस, सोमपाल, चांद मौहम्मद, विशाल बंसल, राजा, पवन सैनी, हिमांशु, करन, कृष्णा, नौशाद अली, दीपक कुमार, मौ. इरशाद, रियाज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...