मथुरा, सितम्बर 23 -- जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की अनुमति मांगी है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि किसानों की समस्याओं, बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। महिला सुरक्षा की स्थिति भी चिंताजनक है। इन समस्याओं की ओर कई बार जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हाल ही में मुख्यमंत्री के आगमन पर भी जिला कांग्रेस कमेटी ने एक विस्तृत ज्ञापन बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे एवं किसानों की समस्याओं से सम्बंधित सौंपा था, किंतु आज तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...