रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- नानकमत्ता। श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दो मेधावी छात्राओं को विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पदक प्रदान किए। बीए पाठ्यक्रम की छात्रा साक्षी को विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रजत और एमए शिक्षाशास्त्र की छात्रा दीपा को स्वर्ण पदक मिला। महाविद्यालय के संरक्षक बाबा सुरेन्द्र सिंह, प्रबंधक चरनजीत सिंह, प्राचार्य डॉ. सीता मेहता और शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने दोनों छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक महाविद्यालय की 13 छात्राओं ने स्वर्ण पदक, जबकि एक-एक छात्रा को रजत और कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...