भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित भागलपुर दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी आरंभ कर दी है। राष्ट्रपति 17 से 21 अगस्त के बीच भागलपुर आ सकती हैं। हालांकि तारीख तय नहीं हुई है, फिर भी प्रशासन ने 17 अगस्त को केंद्र में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर डीएम ने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। राष्ट्रपति टीएमबीयू कैंपस में तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगी और कहलगांव के अंतीचक स्थित विक्रमशिला पुरातात्विक स्थल का दौरा करेंगी। इसलिए दोनों अनुमंडल के एसडीओ को विधि-व्यवस्था के साथ-साथ सारी तैयारी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी करने को कहा गया है। एसडीओ के कामकाज के अलावा एडीएम स्तर के दो अधिकारियों को वरीय पदाधिकारियों का जिम्मा दिया गया है। एनएच, आरसीडी और ग्रामीण कार्य विभा...