धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था का इंतजाम करने की तैयारी हो रही है। एक अगस्त को राष्ट्रपति के आगमन पर उनके रूट से जुड़ने वाली सड़क-गलियों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती रहेगी। राष्ट्रपति के रूट में ऊंची बिल्डिंग में भी जवानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किया जाएगा। डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर रूट का निरीक्षण किया। एक अगस्त को आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट का बारीकी से निरीक्षण किया। एयरपोर्ट से निरीक्षण शुरू किया गया। इसके बाद धैया, बरटांड़, सिटी सेंटर चौक, लुबी सर्कुलर रोड, सदर सीएचसी, रणधीर वर्मा चौक, जिला प...