हरिद्वार, जनवरी 25 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाई टीएस टुडू रविवार को परिवार समेत हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर विधि-विधान से गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। उन्होंने मां गंगा से देश की सुख-समृद्धि और शांति की कामना भी की। इस दौरान हरकी पैड़ी पर श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा। श्रीगंगा सभा की ओर से टीएस टुडू और उनके परिजनों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। श्रीगंगा सभा के सचिव उज्ज्वल पंडित और सचिव अवधेश कौशिक ने गंगाजलि भेंट की। राष्ट्रपति के भाई के आगमन को देखते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...