आदित्यपुर, दिसम्बर 16 -- राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहनेवाले पदाधिकारियों को सौंपे गये दायित्व फोटो: देर रात कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीसी एसपी आदित्यपुर, संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को एनआईटी आदित्यपुर आगमन के मद्देनज़र कार्यक्रम की तैयारी एवं विधि-व्यवस्था को लेकर मंगलवार को पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। इसे लेकर जियाडा सभागार में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने बैठक की, जिसमें एसपी मुकेश कुमार लूणायत भी मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था, रूट लाइन, ट्रैफिक प्रबंधन एवं कार्यक्रम स्थल की तैयारी पर चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पदाधिकारियों को स्पष्ट दायित्व सौंपे गये। प...