प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। छावनी परिषद में सोमवार को आए एक पत्र ने खलबली मचा दी। यह पत्र देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम से छावनी परिषद को भेजा गया था। इस पत्र में राष्ट्रपति की ओर से राजू कुमार पटेल नामक व्यक्ति को छावनी परिषद में फील्ड मार्शल के पद पर नियुक्त करने का आदेश लिखा हुआ था। लेकिन पत्र पढ़ने के बाद सभी को समझ में आ गया कि यह एक फर्जी पत्र है। गौरतलब है कि इस पत्र में प्रतापगढ़ हनुमान नगर गांव के राजू कुमार पटेल को फील्ड मार्शल के पद पर नियुक्त करने का जिक्र था। पत्र में राष्ट्रपित का हिंदी में हस्ताक्षर और भारत सरकार की मोहर भी लगी थी। पत्र के साथ आवेदक का डिप्लोमा सर्टिफिटेक भी भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...