रांची, फरवरी 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जयंती समारोह के अवसर पर 15 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रांची आगमन होगा। आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को बीआईटी मेसरा के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर बैठक करते हुए सुरक्षा के सभी मानकों एवं पूरी व्यवस्था पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और अन्य तैयारियों ससमय पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। सुरक्षा के सभी मानक पर कार्य करते हुए रूट प्लान, ट्रैफिक प्लान, मार्ग में पड़ने वाले क्षेत्रों की बैरिकेडिंग की जा रही है। वाहनों की जांच भी की जा रही है। बैठक में बीआईटी मेसरा के कुलपित डॉ इंद्रनिल मन्ना, डीआईजी चंदन कुमार सिन्ह...