देवघर, जुलाई 31 -- देवघर कार्यालय संवाददाता राष्ट्रपति के देवघर आगमन कार्यक्रम को लेकर बुधवार देर रात आलाधिकारियों ने एम्स का निरीक्षण किया। वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, आईजी अखिलेश कुमार झा, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एम्स के पहले दीक्षांत समारोह को लेकर की गई तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया दीक्षांत समारोह के स्थल, सीटिंग अरेजमेंट, पार्किंग, जन प्रवेश, आपातकालीन सेवाओं व बिजली आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था, स्टेज मैनेजमेंट के अलावा एम्स परिसर और रुटलाइन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया गय...