कन्नौज, नवम्बर 28 -- कन्नौज,संवाददाता। लखनऊ में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में गुरुवार रात से ही भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री लागू कर दी गई। प्रशासन द्वारा जारी यह प्रतिबंध गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार शाम 4 बजे तक प्रभावी रहा। इस अवधि में नेशनल हाइवे पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे सैकड़ों ट्रक घंटों तक सड़क पर ही फंसे रहे। यातयात प्रभारी रवी शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर और लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जिले की सीमा पर ही रोक दिया गया। सुरक्षा कारणों से पुलिस व प्रशासन ने किसी भी बड़े वाहन को आगे जाने की अनुमति नहीं दी। हालांकि हरदोई और बिलग्राम की ओर जाने वाले वाहनों के लिए कुछ छूट दी गई, लेकिन अन्य सभी ट्रकों और बड़े वाहनों को हाईवे के किनारे खड़ा करवा दिया गया, जिसके क...