गाज़ियाबाद, अक्टूबर 24 -- ट्रांस हिंडन। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इंदिरापुरम क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। राष्ट्रपति का कार्यक्रम 26 अक्तूबर को प्रस्तावित है। इसके लिए एयरपोर्ट समेत इंदिरापुरम में कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि डायवर्जन 26 अक्टूबर की सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें। यह रहेगा डायवर्जन - भोपुरा, तुलसी निकेतन से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओऱ से सभी प्रकार के भारी वाणिज्यिक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ये सभी वाहन करन गेट गोल चक्कर से बीकानेर गोलचक्कर से होकर मोहननगर होते हुए आगे जाएंगे। - सीआई...